2023 ऑटो एक्सपो में पेश होगी MBP C1002V क्रूजर बाइक, हार्ले-डेविडसन बाइक्स को देगी टक्कर
कीवे के स्वामित्व वाली बाइक निर्माता कंपनी मोटो बोलोग्ना पैसिओन (MBP) भारतीय बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में एक पावरफुल क्रूजर बाइक C1002V पेश करने वाली है। इसे हार्ले-डेविडसन क्रूजर बाइक्स को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है। MBP आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) के तहत इस बाइक की बिक्री भारत में करेगी। इसके साथ ही कंपनी एक M502N स्ट्रीटफाइटर मॉडल भी पेश करने की योजना बना रहा है।
कैसा है MBP C1002V बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो MBP C1002V बाइक को क्रूजर लुक मिला है। इसमें 22-लीटर के टियर ड्राप के आकार फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलैम्प यूनिट, बड़े हैंडलबार, गोल साइड मिरर, स्प्लिट टाइप सीटें, ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स और आकर्षक LED टेललैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला 5.0 इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है और इसमें 18 इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील लगे हैं। इस बाइक का वजन लगभग 262 किलोग्राम है।
997cc इंजन के साथ आएगी MBP C1002V
ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली MBP C1002V क्रूजर बाइक में 997cc का पावरफुल लिक्विड-कूल्ड, DOHC, V-ट्विन इंजन दिया गया है, जो बेल्ट-ड्राइव सिस्टम के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 7,600rpm पर 93.8hp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 102Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। वहीं यह मात्र 4.16 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ेगी।
इन फीचर्स से लैस होगी MBP C1002V बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखने और MBP C1002V क्रूजर बाइक के ब्रेकिंग प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इसमें डुअल-चैनल बॉश एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर पावरफुल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं इस बाइक के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें सामने की तरफ KYB इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल KYB प्रो-लिंक मोनो-शॉक यूनिट जोड़ा गया है।
क्या होगी MBP C1002V बाइक की कीमत?
MBP C1002V बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत करीब 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
होंडा भी एक पावरफुल क्रूजर बाइक CMX1100T पर काम कर रही है। भारत में इसे कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आयत किया जायेगा। इसमें टियर-ड्राप के आकार का 13.6-लीटर का फ्यूल टैंक, नए डिजाइन के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एक गोल LED हेडलाइट, फ्लोटिंग-टाइप काउल, बड़े हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट, एक ब्लैक-आउट साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंडेड फेंडर और एक सर्कुलर LED टेललैंप दिए गए हैं। यह 1084cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है।