मासेराती ग्रैनकैब्रियो स्पोर्ट्स कार का टीजर जारी, दो पावरट्रेन के विकल्प में अगले साल होगी लॉन्च
इटैलियन वाहन निर्माता कंपनी मासेराती अगले साल अपनी ग्रैनकैब्रियो स्पोर्ट्स कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस गाड़ी की टीजर इमेज जारी कर दी है, जिससे इसके डिजाइन के बारे में पता चलता है। तस्वीरों से पता चलता है कि इस कार में नए आकर का फ्रंट ग्रिल, स्टाइलिश पहिए, फोल्डेबल रूफ, डोर-माउंटेड ORVM और रैप-अराउंड LED टेललैंप उपलब्ध होंगे। इसे आतंरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक दोनों कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा।
कैसा है मासेराती ग्रैनकैब्रियो का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो मासेराती ग्रैनकैब्रियो स्पोर्ट्स कार में एक ढलान वाली छत, एयर इनटेक के लिए बोनट पर एक स्कूप, 'त्रिशूल' वाले लोगो के साथ नई ग्रिल और L-आकार के LED DRL के साथ हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें फ्लश-फिटेड डोर हैंडल, साइड में आगे की ओर एयर वेंट्स और मल्टी-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें एक पतली क्रोम पट्टी से जुड़ी LED टेललैंप्स, चार एग्जॉस्ट पाइप और रियर डिफ्यूजर भी उपलब्ध है।
दो पावरट्रेन के विकल्प में आएगी कार
मासेराती ग्रैनकैब्रियो में 3.0-लीटर का नेट्टुनो, ट्विन-टर्बो V6 इंजन दिया जा सकता है, जो मोडेना मॉडल में 489hp की पावर और 600Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इस इंजन को ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। वहीं, इसके इलेक्ट्रिक मॉडल की बात करें तो इसे 92.5kWh बैटरी पैक के साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा संचालित किया जा सकता है। यह सेटअप 751hp की पावर और 1350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मासेराती ग्रैनकैब्रियो के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
नई मासेराती ग्रैनकैब्रियो के केबिन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ बड़ा 4-सीटर केबिन, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। साथ ही इसमें 12.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.8 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और 19 स्पीकर वाला सोनस फैबर साउंड सिस्टम भी दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग दिए जायेंगे।
क्या होगी इस स्पोर्ट्स कार की कीमत?
मासेराती ग्रैनकैब्रियो की कीमत और उपलब्धता की जानकारी अगले साल इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत करीब 1.26 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
इटली की लग्जरी कार कंपनी मासेराती लगभग 100 सालों से गाड़ियां बना रही है। कंपनी ने 2007 में 4.2-लीटर V8 इंजन के साथ ग्रैनटूरिज्मो मॉडल पेश किया था। हालांकि, इस इंजन का इस्तेमाल 2019 में बंद कर दिया गया था। मासेराती ने भारत में साल 2011 में कदम रखा था। कंपनी आज देश में अपनी पांच कारों की बिक्री कर रही है। इनके अलावा कंपनी इस साल अपनी दो नई कारें लॉन्च करने वाली है।