मारुति ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित करेगी इलेक्ट्रिक विजन 'ई फॉर मी', जानिए क्या है योजना
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपना इलेक्ट्रिक विजन 'ई फॉर मी' का प्रदर्शन करेगी। इसके तहत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए अपने ब्लूप्रिंट का विवरण साझा करेगी।
इसमें कार निर्माता की EV विकास दृष्टि के साथ-साथ इसे अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए एक इलेक्ट्रिक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के अपने प्रयासों का परिचय दिया जाएगा।
मारुति आगामी मोबिलिटी ऑटो शो में अपनी ईबॉर्न SUV मारुति सुजुकी E-विटारा को भी पेश करने की तैयारी कर रही है।
बयान
क्या है कंपनी की योजना?
मारुति सुजुकी के विपणन और बिक्री के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा, "यह रणनीति सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने से कहीं आगे जाती है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के बारे में है, जो हर भारतीय के लिए इलेक्ट्रिक गतिशीलता में बदलाव को स्वाभाविक और निर्बाध बनाता है।"
मारुति ने कहा कि 'ई फॉर मी' के माध्यम से आयोजन में आने वाले दर्शकों को इस दृष्टिकोण का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा।
E-विटारा
2 बैटरी विकल्पों के साथ आएगी E-विटारा
ग्लोबल एक्सपो में पेश होने वाली E-विटारा का उत्पादन मार्च, 2025 से सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट में शुरू होगा और इस साल के अंत में यूरोप और जापान में उत्पादन शुरू करने की योजना है।
मारुति e-विटारा को 49kWh और 61kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा।
यह सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगी और ट्रांसमिशन के लिए सिंगल-स्पीड इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट होगी। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहेगी।