मारुति सुजुकी छोटे शहरों में खोलेगी 100 नेक्सा स्टूडियो शोरूम, जानिए कंपनी की योजना
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपने प्रीमियम बिक्री नेटवर्क के विस्तार की योजना पर काम कर रही है।
इसके तहत अब छोटे शहरों में नेक्सा स्टूडियो शोरूम खोलेगी, जिससे ग्राहकों को प्रीमियम कारों की खरीद के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।
कंपनी का इस वित्त वर्ष में 150 नए डीलरशिप खोलने का लक्ष्य है, जिनमें से 100 छोटे शहराें में होंगे। इनके बाद नेक्सा शोरूम्स की संख्या देशभर में लगभग 650 तक पहुंच जाएगी।
बयान
छोटे प्रारूप में खोलेगी नेक्सा स्टूडियो शोरूम
PTI से बातचीत में कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने बताया, "हमने नेक्सा बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने के लिए आक्रामक योजना बनाई है। अब हम टियर-II और टियर-III शहरों में जा रहे हैं।"
बनर्जी ने कहा कि कंपनी नेक्सा स्टूडियो का नया कॉन्सेप्ट भी लेकर आई है, जो ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक छोटा आउटलेट प्रारूप है।
उन्होंने बताया कि कंपनी की कुल सालाना बिक्री में प्रीमियम नेटवर्क की 37 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
नेक्सा रिटेल चैनल
2015 में लॉन्च किया गया था नेक्सा रिटेल चैनल
दिग्गज कार निर्माता ने अपनी प्रीमियम कारों की बिक्री के लिए जुलाई, 2015 में नेक्सा रिटेल चैनल लॉन्च की थी। एक साल के भीतर कंपनी ने 94 शहरों को कवर करते हुए 100 नेक्सा आउटलेट स्थापित किए।
वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 54 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए वित्त वर्ष 2024 में नेक्सा से 5.61 लाख से गाड़ियां बेची गई।
इन शोरूम्स पर इग्निस, बलेनो, फ्रोंक्स, सियाज, जिम्नी, XL6, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और इनविक्टो बेची जाती हैं।