मारुति सुजुकी को लौटानी होगी ग्राहक को कार की कीमत, यह है कारण
दुर्घटना के दौरान कार का एयरबैग नहीं खुलने के एक मामले में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी को तगड़ा झटका लगा है। कंपनी को गाड़ी की कीमत ग्राहक को वापस लौटानी होगी। मामला केरल में 3 साल पहले हुई दुर्घटना का है, जिस पर केरल के एक उपभोक्ता पैनल ने यह आदेश दिया है। ग्राहक का आरोप था कि दुर्घटना के दौरान मारुति कार का एयरबैग नहीं खुल पाया था।
दुर्घटना में बाल-बाल बचा था शिकायतकर्ता
केरल के उत्तरी जिले के इंडियनूर के मूल निवासी मोहम्मद मुस्लियार ने मलप्पुरम जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अनुसार, मुस्लियार की मारुति कार 30 जून, 2021 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को आयोग के हवाले से कहा गया कि इस दौरान गाड़ी के एयरबैग नहीं खुलने से वाहन मालिक को गंभीर चोटें आईं और साथ ही दुर्घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
आदेश की एक महीने में करनी होगी पालना
इस शिकायत को लेकर मोहम्मद मुस्लियार ने उपभोक्ता आयोग से संपर्क किया। मोटर वाहन निरीक्षक ने यह भी बताया कि दुर्घटना के समय एयरबैग काम नहीं कर रहा था। बयान में आगे कहा गया है कि आयोग ने वाहन की कीमत 4,35,854 रुपये और मुकदमे की लागत के रूप में 20,000 रुपये वापस करने का आदेश दिया। आयोग ने कहा कि यदि आदेश की एक महीने के भीतर पालना नहीं की गई तो 9 प्रतिशत ब्याज भी देना होगा।