अपनी गाड़ियों को मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश करेगी मारुति सुजुकी
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पहले ही जानकारी दे चुकी है कि वह 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। तब तक कंपनी अपनी हाइब्रिड गाड़ियों पर काम करेगी और इन्हे अपडेट करेगी, जिससे ग्राहकों को उनकी गाड़ियों में बेहतर माइलेज मिल सके।
वर्तमान में कंपनी इथेनॉल और बायो CNG से चलने वाले इंजन पर काम कर रही है और जल्द ही इन्हे अपने वाहनों में शामिल कर सकती है।
पावरट्रेन
प्योर पेट्रोल पावरट्रेन के साथ नहीं आएंगी मारुति की गाड़ियां
इस बारे में बात करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया के तकनिकी अधिकारी CV रमन ने PTI से कहा, " अगले पांच से सात सालों में हमारे हर मॉडल में ग्रीन टेक्नोलॉजी का कोई न कोई तत्व जरूर होगा। पूरी लाइनअप में कोई भी गाड़ी प्योर पेट्रोल पावरट्रेन के साथ नहीं आएगी।"
इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने पेट्रोल इंजन को किसी भी तरह के मिक्स्ड फ्यूल से अपडेट करने की तैयारी कर रही है।
जानकारी
इथेनॉल इंजन पर भी काम कर रही कंपनी
वर्तमान में मारुति E20 इंजन पर काम कर रही है। इस इंजन की खास बात यह है कि यह पेट्रोल में 20 प्रतिशत तक इथेनॉल के मिश्रण के बाद भी अच्छा प्रदर्शन करेगा।
बता दें कि सरकार ने 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथनॉल मिलाने का लक्ष्य रखा है। हालांकि, मारुति सुजुकी की मानें तो वह 2023 तक ही यह लक्ष्य हासिल करने की योजना पर काम कर रही है।
अपकमिंग गाड़ियां
CNG और हाइब्रिड गाड़ियों को करेगी अपडेट
बता दें कि कंपनी भारतीय बाजार में अपने CNG पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। इस साल कंपनी बलेनो, अर्टिगा और XL6 जैसी गाड़ियां लॉन्च कर चुकी है। वहीं, कई नई गाड़ियां अभी कंपनी के पाइपलाइन में है।
देश में मारुति हाइब्रिड गाड़ियों की भी बिक्री करती है। हालांकि, कंपनी अपनी माइल्ड हाइब्रिड तकनीक को स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक में अपडेट करने वाली है। इससे इन गाड़ियों का परफॉरमेंस बढ़ जाएगा और ये बेहतर माइलेज देंगी।