मारुति सुजुकी लॉन्च करेगी नया पिकअप ट्रक, महिंद्रा बोलेरो कैंपर से करेगा मुकाबला
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए एक नए पिकअप ट्रक पर काम कर रही है, जो मारुति जिम्नी पर आधारित होगा। जानकारी के अनुसार, इसे अगले साल देश में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस ट्रक की बिक्री नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से करेगी। इस पिकअप ट्रक में 5-सीटर केबिन मिलेगा और यह महिंद्रा बोलेरो कैंपर को टक्कर देने में सक्षम होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
मारुति सुजुकी जिम्नी जैसा ही होगा इस ट्रक का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इस पिकअप ट्रक की लंबाई 3850mm, चौड़ाई 1645mm और ऊंचाई 1730mm हो सकती है और इसका व्हीलबेस 2550mm होगा। इसके अलावा ट्रक का लुक इसी साल भारत में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी जिम्नी के समान होगा। इसमें ग्रिल, मस्कुलर बोनट और गोल हेडलाइट्स के साथ-साथ फॉगलैंप मिलेंगे। साथ ही इसमें ब्लैक आउट बी-पिलर्स, ORVM और अलॉय व्हील्स भी मिल सकते हैं। ट्रक को ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ लाया जाएगा।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
इस पिकअप ट्रक में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर वाला K15B पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 6,000rpm पर 101bhp की पावर और 4,000rpm पर 130Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। आपको बता दें कि यह वही पावरट्रेन है जो ब्रेजा, अर्टिगा, S-क्रॉस और सियाज में दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। वहीं इसमें 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिल सकता है।
इन फीचर्स से लैस होगा पिकअप ट्रक
मारुति के नए पिकअप ट्रक में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ ऑटो LED हैडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स जैसे जा सकते हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से इसमें कई एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), प्री-टेन्शनर और फाॅर्स-लिमिटर से लैस सीटबेल्ट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी।
क्या होगी इस पिकअप ट्रक की कीमत?
भारतीय बाजार में इस पिकअप ट्रक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
वर्तमान में भारत में उपलब्ध हैं ये पिकअप ट्रक
भारत में पिकअप ट्रक की बिक्री सिमित संख्या में ही होती है। वर्तमान में देश में इसुजु और टोयोटा जैसी बड़ी जापानी कंपनियों के साथ-साथ महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसे घरेलू वाहन निर्माता पिकअप ट्रक की बिक्री करते हैं। इनके द्वारा वर्तमान में बिक्री किये जा रहे मॉडल हैं- टाटा जेनॉन योद्धा, महिंद्रा बोलेरो कैंपर, इसुजु D-मैक्स, महिंद्रा इम्पीरियो। पिछले साल ही टोयोटा ने अपने प्रीमियम पिकअप ट्रक टोयोटा हीलक्स को भी भारत में लॉन्च किया था।