Page Loader
भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली हैं मारुति सुजुकी की ये कारें

भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली हैं मारुति सुजुकी की ये कारें

Nov 20, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

भारत में पिछले कई सालों से ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी की कारों को काफी पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि इसकी कारें देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल हैं। ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी आने वाले समय में कई नए कारें लॉन्च करने वाली हैं। इनमें कुछ नए जेनरेशन के मॉडल होंगे और कुछ बिल्कुल नए मॉडल्स होंगे। ये सभी कारें अलग-अलग सेगमेंट में आएंगी।

#1

नई मारुति सुजुकी ऑल्टो (New Maruti Suzuki Alto)

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी की ऑल्टो भी है। कंपनी अपनी इस कार का न्यू जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी में है। इसे भारतीय बाजार में अगले साल उतारा जा सकता है। वर्तमान में बाजार में उपलब्ध मॉडल के मुकाबले यह न्यू जेनरेशन ऑल्टो थोड़ी बड़ी होगी। इसके केबिन में यात्रियों को अधिक जगह मिलेगी ताकि लंबे सफर के दौरान उन्हें कोई परेशानी न हो।

#2

नई मारुति सुजुकी सेलेरियो (New Maruti Suzuki Celerio)

कंपनी सेलेरियो का भी नया मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसे साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि सेलेरियो का नया मॉडल कंपनी ने नवीनतम हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। भारतीय बाजार में मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका इंटीरियर और लुक काफी अलग होगा। इसे दो इंजन ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है।

#3

मारुति सुजुकी XL5 (Maruti Suzuki XL5)

मारुति सुजुकी XL5 को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार वैगन आर का प्रीमियम मॉडल होगा। इसकी बिक्री कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये की जाएगी। वैगन आर के मुकाबले इसका इंटीरियर काफी अलग और अच्छा होगा। इसके अलावा भी इसमें कई अन्य फीचर्स मिलेंगे। कार का लुक भी अलग होगा। वैगन आर के लुक और इसके लुक में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

#4

मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny)

कंपनी ने फरवरी में ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी जिम्नी को पेश किया था। यह SUV होगी। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि ऑटो एक्सपो में इसकी थ्री डोर मॉडल पेश किया गया था, लेकिन इसके पांच डोर वाले मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। इसमें K सीरीज का 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह भारतीय बाजार में एक लग्जरी कार के रूप में उतरेगी।

#5

C-सेगमेंट MPV (C-Segment MPV)

ऊपर बताई गईं कारों के अलावा कंपनी भारत में C-सेगमेंट MPV (मल्टी परपज व्हीकल) लाने की तैयारी कर रही है। इस कार को अर्टिगा और XL6 से ऊपर और इनोवा से नीचे रेंज में रखा जाएगा। यह उन लोगों के लिए लॉन्च की जाएगी, जो अर्टिगा से अच्छी फैमिली कार खरीदना चाहते हैं और इनोवा जितने पैसे नहीं खर्च करना चाहते। कंपनी इसे भारतीय बाजार में 2022 के अंत तक लॉन्च कर सकती है।