मारुति सुजुकी छोटी कारों के उतारेगी ड्रीम एडिशन, जानिए क्या मिलेगा खास
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी अपनी छोटी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। इसी के तहत इन गाड़ियों के लिमिटेड एडिशन पेशकश करने जा रही है।
जल्द ही ऑल्टो K10, सेलेरियो और S-प्रेसो के ड्रीम एडिशन लॉन्च किए जाएंगे। इनकी कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
इसके अलावा इन स्पेशल एडिशन मॉडल्स में रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्मार्टफोन से जुड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है। इनके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।
बिक्री में गिरावट
छोटी कारों की बिक्री में आई गिरावट
छोटी गाड़ियों के स्पेशल एडिशन उतारने के पीछे इनकी घटती बिक्री प्रमुख कारण है।
पिछले महीने ऑल्टो और S-प्रेसो जैसी मिनी कारों की बिक्री सालाना आधार पर 19.07 गिरकर 9,902 रह गई।
दूसरी तरफ कॉम्पैक्ट कार मारुति सुजुकी बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर की बिक्री 4.49 फीसदी गिरकर 68,206 रह गई।
छोटी कारों की बिक्री घटने से इन्वेंट्री बढ़ती जा रही है। 31 मई तक ऐसी 1.68 लाख गाड़ियों का एक महीने से अधिक का बफर स्टॉक है।
कीमत में कटौती
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मॉडल्स की कम हुई कीमत
मारुति ने अपनी ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स से लैस गाड़ियों की कीमत कम कर दी है।
यह ऑल्टो K10, S-प्रेसो, सेलेरियो, मारुति वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फ्रोंक्स और इग्निस जैसे मॉडल्स पर लागू है। अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम वाली ये गाड़ियां 5,000 रुपये सस्ती हो गई है।
हालांकि, कार निर्माता की ओर से इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इन गाड़ियों की कीमत में कटौती क्यों की गई है। संभावना है स्टॉक कम करने के लिए कीमत घटाई गई है।