Page Loader
मारुति सुजुकी 2025 में उतारेगी नई 7-सीटर SUV, मिलेगी प्रीमियम फीचर 
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में नई 7-सीटर SUV ला रही है (तस्वीर: एक्स/@Parth_Go)

मारुति सुजुकी 2025 में उतारेगी नई 7-सीटर SUV, मिलेगी प्रीमियम फीचर 

Dec 08, 2023
12:30 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी एक प्रीमियम 7-सीटर SUV पर काम कर रही है। इस गाड़ी को Y17 कोडनेम के साथ 2025 तक पेश किया जा सकता है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भारतीय बाजार में मिली सफलता को देखते कंपनी इसे ग्रैंड विटारा और मारुति इनविक्टो के बीच उतारेगी। यह इनविक्टो की तुलना में कम कीमत वाला मॉडल है और टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700 और हुंडई अल्काजार से मुकाबला करेगा।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी नई SUV 

मारुति की आगामी 7-सीटर SUV का डिजाइन मारुति सुजुकी इनविक्टो से मिलता-जुलता होगा। इसका केबिन प्रीमियम लुक के साथ आएगा, जिसमें एक नया स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। इसके साथ ही लेटेस्ट कार ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार सीटें, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और बड़े सनरूफ जैसी सुविधाओं के साथ आएगी। इसके अलावा, ऑटो-डिमिंग IRVMs, दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है। इसमें टोयोटा के आगामी कोरोला 7-सीटर वर्जन के समान कुछ फीचर्स हो सकते हैं।

पावरट्रेन 

ऐसे हो सकते हैं पावरट्रेन विकल्प 

रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति की 7-सीटर SUV को ग्रैंड विटारा की तरह ही सुजुकी के ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। पावरट्रेन विकल्प भी इसी के समान होने की उम्मीद है। यह 1.5-लीटर, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (115bhp) और 1.5-लीटर, माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (103bhp) के साथ आएगी। इसका निर्माण हरियाणा में नए खरखौदा प्लांट में होने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत ग्रैंड विटारा (10.7 लाख रुपये) से अधिक और इनविक्टो (24.82 लाख रुपये) से कम रखी जा सकती है।