फरवरी में मारुति सुजुकी स्विफ्ट और बलेनो समेत सबसे ज्यादा बिकीं ये 10 कारें
फरवरी में कई ऑटो कंपनियों ने कारों की खूब बिक्री की है। मारुति सुजुकी से लेकर होंडा तक सभी कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ है। नई कार खरीदने वालों के लिए पिछले माह की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालना बहुत जरूरी है ताकि उन्हें पता चले कि देश में किन कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस कारण हमने फरवरी, 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों के बारे में बताया है।
पहले और दूसरे स्थान पर हैं मारुति की कारें
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में पहले स्थान पर मारुति सुजुकी की स्विफ्ट है। फरवरी, 2021 में कंपनी ने इसकी फरवरी, 2020 की अपेक्षा 8.39 प्रतिशत अधिक 20.264 यूनिट्स बेची हैं। पिछले साल इसी माह में 18,696 स्विफ्ट की बिक्री हुई थी। इस लिस्ट में दूसरा नाम भी मारुति सुजुकी की बलेनो का है। फरवरी, 2021 में इसकी 20,070 यूनिट्स बिकी हैं, जो फरवरी, 2020 में 16,585 यूनिट्स से 21.01 प्रतिशत अधिक है।
तीसरे और चौथे नंबर पर भी हैं मारुति सुजुकी का दबदबा
पिछले महीने मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और बलेनो के बाद सबसे ज्यादा बिक्री वैगन आर की हुई है। यह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। फरवरी, 2020 की अपेक्षा फरवरी, 2021 में इसकी 2.70 प्रतिशत अधिक 18,728 यूनिट्स बिकी। वहीं, पिछले साल इसी महीने में कुल 18,225 वैगन आर बिकी थी। इसके बाद चौथे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की ऑल्टो है। हालांकि, फरवरी, 2021 में फरवरी, 2020 की तुलना में इसकी 5.59 प्रतिशत कम 16,919 यूनिट्स बिकी हैं।
पांचवें और छठे नंबर पर हैं ये कारें
टॉप 10 की लिस्ट में पांचवां नंबर हुंडई क्रेटा ने अपने नाम किया है। पिछले महीने इसकी कुल 12,428 यूनिट्स बिकी हैं, जो फरवरी, 2020 में बिकी 700 यूनिट्स से कहीं ज्यादा है। इसके बाद छठे नंबर पर फिर से मारुति सुजुकी की कार डिजायर है। इसकी फरवरी, 2021 में फरवरी, 2020 की तुलना में 63.12 प्रतिशत अधिक 11,901 यूनिट्स बिकी हैं। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 7,296 डिजायर बेची थी।
सातवें पर इको और आठवें पर है ब्रेजा
इसके बाद सातवें नंबर पर भी मारुति सुजुकी की ईको है। ईको की फरवरी, 2021 में पिछले साल इसी महीने से 5.91 प्रतिशत अधिक 11,891 यूनिट्स बिकी हैं। वहीं, आठवां नंबर कंपनी की विटारा ब्रेजा का है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की पिछले महीने कुल 11,858 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल इसी महीने में हुई बिक्री की तुलना में 68.73 प्रतिशत अधिक है। इसकी बिक्री में काफी इजाफा हुआ है।
नौवें और दसवें नंबर पर हैं ये कारें
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकी 10 कारों में नौवें स्थान पर हुंडई वेन्यू है। फरवरी, 2021 में इसकी कुल 11,224 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो फरवरी, 2020 में हुई बिक्री से 8.75 प्रतिशत अधिक है। वहीं, 10वें नंबर पर हुंडई की निओस का नाम है, लेकिन इसकी पिछले महीने फरवरी, 2020 की तुलना में 1.32 प्रतिशत कम 10,270 यूनिट्स बिकी हैं। इस प्रकार टॉप 10 कारों की लिस्ट में सात कारें मारुति सुजुकी और तीन हुंडई की हैं।