मारुति सुजुकी जारी रखेगी डिजायर के पुराने मॉडल की बिक्री, जानिए क्या कहा
मारुति सुजुकी अपनी चौथी जनरेशन की डिजायर को 11 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने खुलासा किया है कि डिजायर टूर S के तौर पर वह तीसरी जनरेशन मॉडल की बिक्री भी जारी रखेगी। मारुति डिजायर टूर S तीसरी जनरेशन के मॉडल पर ही आधारित रहेगा। यह एक टैक्सी कार है, जो टूर ऑपरेटर्स के बेड़े में शामिल होती है। नई कार निजी खरीदारों को बेची जाएगी, जबकि पुराना मॉडल टूर के रूप में उपलब्ध होगा।
तीसरी जनरेशन मॉडल को लेकर क्या कहा?
ऑटोकार इंडिया से बात करते हुए, मारुति सुजुकी के बिक्री और विपणन प्रमुख पार्थो बनर्जी ने कहा, "नया डिजायर पूरी तरह से मौजूदा मॉडल की जगह नहीं लेगा। यह (मौजूदा मॉडल) केवल टूर वर्जन के रूप में जारी रहेगा।" बनर्जी ने कहा कि पिछले साल बेची गई 1.6 लाख डिजायर में से लगभग 60,000 टूर वर्जन थीं। अच्छी संख्या में बिक्री को देखते हुए ही कंपनी तीसरी जनरेशन मॉडल को टूर S के रूप में जारी रखना चाहती है।
कैसी होगी नई डिजायर?
नई मारुति सुजुकी डिजायर को मौजूदा मॉडल की तुलना में पूरी तरह बदले हुए लुक में पेश किया जाएगा, जिसमें नए LED हेडलैंप, हॉरिजॉन्टल स्लैट के साथ नई ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स और नई LED टेललाइट्स होंगी। इसके अलावा यह ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और नए Z-सीरीज इंजन के साथ आएगी। इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। चौथी जनरेशन पर आधारित टूर S मॉडल बाद में पेश किया जा सकता है।