नई मारुति डिजायर के माइलेज आंकड़े आए सामने, जानिए एक लीटर में कितना चलेगी
मारुति सुजुकी की चौथी जनरेशन की डिजायर भारत में 11 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। इससे पहले इस कॉम्पैक्ट सेडान के माइलेज आंकड़ों का खुलासा हो गया है। नई मारुति डिजायर मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ क्रमश: 24.79 और 25.71 किमी/लीटर का ARAI-प्रमाणित माइलेज देगी। यह इसकी प्रतिद्वंद्वी गाड़ी होंडा अमेज के 18.3-18.6 किमी/लीटर और हुंडई ऑरा के 17 किमी/लीटर से ज्यादा है। हालांकि, डिजायर का माइलेज नई मारुति स्विफ्ट के 24.8-25.74 किमी/लीटर से थोड़ा कम है।
इन फीचर्स से लैस होगी नई डिजायर
नई मारुति सुजुकी डिजायर को मौजूदा मॉडल की तुलना में पूरी तरह बदले हुए लुक के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें नए LED हेडलैंप, हॉरिजॉन्टल स्लैट के साथ नई ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स और नई LED टेललाइट्स होंगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और एक बड़े फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी। कार निर्माता इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरूफ की पेशकश करेगी, जो सेगमेंट में पहली बार दी जा रही है।
इस कारण स्विफ्ट से कम है डिजायर का माइलेज
नई मारुति डिजायर को 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z12E पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। नई स्विफ्ट की तुलना में इसका माइलेज कम होने के पीछे बूट के कारण बढ़ा अतिरिक्त वजन है। स्विफ्ट का वजन 920-925 किलोग्राम के बीच है, जबकि डिजायर का 920-960 किलोग्राम है। आगामी डिजायर की शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।