मारुति स्विफ्ट CNG बनाम हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG: दोनों में से कौनसी गाड़ी है बेहतर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने पिछले दिनों अपनी नई स्विफ्ट CNG लॉन्च की है। यह 3 वेरिएंट- VXi, VXi(O) और ZXi में उपलब्ध होगी। इसका डिजाइन, फीचर और पावरट्रेन चौथी जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट के समान ही है। नई स्विफ्ट CNG की डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होगी। यह भारतीय बाजार में हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG को टक्कर देगी। आइये जानते हैं दोनों CNG गाड़ियों में से आपके लिए बेहतर विकल्प कौन-सा है।
ऐसा है दोनों गाड़ियों का एक्सटीरियर
नई स्विफ्ट CNG का डिजाइन पेट्रोल वर्जन जैसा है, लेकिन पीछे की तरफ CNG बैजिंग के साथ LED फॉग लाइट्स, LED टेललाइट, के साथ ऑटो-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और 15-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके अलावा LED DRL, बॉडी कलर ORVM, बंपर और डोर हैंडल भी दिए हैं। दूसरी तरफ हुंडई CNG कार में ऑटो-प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED DRL, स्टाइलिश कवर के साथ 15-इंच के स्टील व्हील्स, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, बॉडी कलर ORVM, बंपर और डोर हैंडल मिलते हैं।
हुंडई कार में मिलती है स्विफ्ट से बड़ी स्क्रीन
स्विफ्ट CNG में ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच का स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, एक वायरलेस चार्जर और 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स भी मिलती हैं। दूसरी ओर, ग्रैंड i10 निओस CNG में वायर्ड ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, रियर AC वेंट, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा है। दोनों में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ESP और हिल असिस्ट कंट्रोल की सुविधा दी गई है।
हुंडई CNG कार से ज्यादा माइलेज देगी स्विफ्ट
मारुति CNG कार में नया Z-सीरीज 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन मिलता है, जबकि हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG में 1.2-लीटर बाय-फ्यूल इंजन दिया गया है। दोनों का पावर आउटपुट 69bhp समान है, जबकि स्विफ्ट का टॉर्क 102Nm हुंडई कार (95Nm) की तुलना में ज्यादा है। मारुति कार 60-लीटर CNG टैंक के साथ 32.85 किमी/किग्रा का माइलेज और 268-लीटर का बूट स्पेस देती है। दूसरी तरफ हुंडई कार ड्यूल-सिलेंडर के साथ 26.49 किमी/किग्रा का माइलेज और 260-लीटर का बूट स्पेस देती है।
मारुति कार से किफायती है हुंडई की गाड़ी
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के CNG मॉडल की कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू होकर 9.2 लाख रुपये तक जाती है, जबकि हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG को 7.75 लाख से 8.3 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच खरीदा जा सकता है। फीचर और माइलेज के मामले में मारुति की CNG संचालित स्विफ्ट अच्छा विकल्प है। अगर, आपका बजट कम है तो हुंडई कार आपके लिए सही चुनाव हो सकता है। इसमें कुछ अतिरिक्त TPMS जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं।