मारुति सुजुकी ने पिछले महीने बेची SUV की 32,126 यूनिट्स, ब्रेजा की बिक्री में जबरदस्त उछाल
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने पिछले महीने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUVs) की 32,126 यूनिट्स की बिक्री की है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेजा की बिक्री में सालाना आधार पर 140 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है।
पिछले महीने इस गाड़ी की 10,578 यूनिट्स बिकी हैं, जो 2022 के इसी महीने में 4,404 यूनिट्स रही थीं।
वहीं इस दौरान मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 10,486, फ्रोंक्स को 8,000 और जिम्नी को 3,071 ग्राहक मिले हैं।
बिक्री
मारुति की 3 SUVs टॉप-10 सूची में शामिल
मारुति सुजुकी यात्री वाहनों की बिक्री में हर बार की तरह जून में भी अव्वल रही है।
पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,59,418 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जून, 2022 में बेची गईं 1,55,857 यूनिट्स से 2 फीसदी ज्यादा है।
जून में कंपनी की कुल बिक्री में SUVs की हिस्सेदारी करीब एक चौथाई रही है।
बता दें कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की टॉप-10 सूची में भी कंपनी की 3 गाड़ियां शामिल हैं।