मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार S-प्रेसो के इन वेरिएंट्स की बिक्री हुई बंद
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी देश में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में नंबर एक पर रहने वाली कंपनी है। मारुति यहां अपने नेक्सा और एरिना डीलरशिप के जरिए वर्तमान में कुल 14 पैसेंजर वाहनों की बिक्री कर रही रही है।
इनमें ऑल्टो और S-प्रेसो कंपनी की दो सबसे सस्ती एंट्री लेवल हैचबैक कारें हैं।
बिक्री में आती गिरावट के चलते मारुति ने S-प्रेसो के कुछ वेरिएंट्स को बाजार से बाहर करने का फैसला लिया है।
वेरिएंट्स
इन वेरिएंट्स को किया गया बिक्री से बाहर
मारुति इस छोटी हैचबैक कार को Std, LXi, VXi, VXi Plus ट्रिम्स के साथ बाजार में उपलब्ध कराती है।
यह ऑटोमेटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ CNG ईंधन विकल्प में भी मौजूद है। CNG का विकल्प इसे प्रयोग में और भी किफायती बना देता है।
मारुति ने S-प्रेसो के 6 वेरिएंट्स (बेस Std, LXi, LXi CNG, VXi, VXi AMT और VXi CNG को लाइनअप से हटा दिया है। कंपनी ने इस कदम की वजह का खुलासा नहीं किया है।
कीमतें
ये हैं इसके नए वेरिएंट्स की कीमतें
वेरिएंट्स में आए इस नए बदलाव से S-प्रेसो का नया बेस वेरिएंट अब Std (O) है। इसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए एक्स शोरूम है।
अब इसके मौजूदा वेरिएंट्स कुछ इस प्रकार हो गए हैं- Std (O), LXi (O), VXi (O), VXi प्लस, VXi AMT (O), VXi प्लस AMT, LXi CNG (O) और VXi CNG (O)
इनमें टॉप वेरिएंट VXi CNG (O) की एक्स शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये है।
क्रैश टैस्ट रेटिंग
S-प्रेसो को क्रैश टैस्ट में मिले हैं 3 स्टार
ग्लोबल NCAP द्वारा सेफर कार्स फॉर इंडिया अभियान के तहत 2020 में किए गए क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी S-प्रेसो को जीरो स्टार रेटिंग मिले थे।
यह टेस्ट इसके बिना फ्रंट पैसेंजर एयरबैग और सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स वाले बेस std वेरिएंट पर किया गया था।
हालांकि इस साल जब इसके मेड-इन-इंडिया मॉडल का क्रैश टैस्ट दक्षिण अफ्रीका में किया गया, तो यह 3-स्टार रेटिंग हासिल करने में कामयाब रही।
इंजन
मारुति S-प्रेसो की इंजन क्षमता
मारुति S-प्रेसो में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
यह इंजन 67bhp की पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
कंपनी का दावा है कि यह कार 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है।
मारुति की S-प्रेसो को लगभग इसी कीमत पर उपलब्ध रेनो की क्विड से अच्छी मिलती है।