Page Loader
मारुति सुजुकी बढ़ाएगी प्रोडक्शन, अगले 8 सालों में 20 लाख यूनिट्स बनाने का लक्ष्य 
मारुति सुजुकी वित्त वर्ष 2030-31 तक 40 लाख कारों का उत्पादन करेगी (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी बढ़ाएगी प्रोडक्शन, अगले 8 सालों में 20 लाख यूनिट्स बनाने का लक्ष्य 

Aug 29, 2023
03:02 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की वित्त वर्ष 2030-31 तक 40 लाख कारों का उत्पादन करने के लिए 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। कंपनी ने प्रोडक्शन के विस्तार का तीसरा चरण शुरू कर दिया है और आगामी 8 सालों में उत्पादन क्षमता को 20 लाख यूनिट तक बढ़ाने की दिशा में काम करेगी। मारुति के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने यह बात वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान कही।

बयान 

गुजरात का अधिग्रहित प्लांट उत्पादन बढ़ाने बनेगा सहायक 

इससे पहले कंपनी के बोर्ड ने निर्यात सहित अनुमानित बाजार मांग को देखते हुए सालाना 10 लाख यूनिट तक की अतिरिक्त क्षमता बढ़ाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। वार्षिक आम बैठक के दौरान सदस्यों को संबोधित करते हुए भार्गव ने कहा कि कंपनी को पुनर्गठित किए बिना प्रगति की अनुमानित गति को हासिल करना असंभव होगा। उनका कहना है कि गुजरात में सुजुकी के प्लांट का अधिग्रहण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नियुक्ति 

अर्नब रॉय को CFO नियुक्त किया 

कंपनी अध्यक्ष ने बताया कि 40 लाख कारों के उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने में इससे पहले कंपनी को 40 साल लगे थे। अब विकास का तीसरा चरण शुरू हाे गया है, जिसमें आगामी प्रौद्योगिकियों जैसे इलेक्ट्रिक वाहन (EV), CNG, इथेनॉल, CBG और अन्य में निवेश करना शामिल होगा। बैठक में बोर्ड ने 16 अक्टूबर, 2023 से अर्नब रॉय को नामित CFO और 1 जनवरी, 2024 से पूर्णकालिक CFO के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी।