
मारुति सुजुकी गुजरात प्लांट के बदले सुजुकी मोटर को जारी करेगी शेयर, बोर्ड ने दी मंजूरी
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी के बोर्ड ने सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट के 100 प्रतिशत अधिग्रहण पर मोहर लगा दी है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने इसके बदले सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) को अधिमान्य आधार पर शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
इससे पहले मारुति सुजुकी के बोर्ड ने 31 जुलाई को हुई बैठक में सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (SMG) के साथ अनुबंध निर्माण समझौते को खत्म करने को हरी झंडी दी थी।
बयान
अपने बयान में कंपनी ने क्या कहा ?
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक नियामक फाइलिंग में कहा है कि इस अधिग्रहण के बाद SMG कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।
इसमें कहा गया है, "बोर्ड ने SMG शेयरों के भुगतान के लिए SMC को मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी।"
कंपनी ने बताया है कि यह भुगतान प्लांट की संपत्ति की मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर बाद की बोर्ड बैठक में तय किया जाएगा।
योजना
गुजरात प्लांट में मारुति करेगी इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन
सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट को 2014 में स्थापित किया गया था, जिसकी वर्तमान में 7.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता है।
सुजुकी के साथ मिलकर मारुति की कारों का प्रोडक्शन किया जाता है। अब मारुति गुजरात स्थित सुजुकी के प्लांट का पूर्ण अधिग्रहण कर यहां इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन करने की योजना बना रही है।
बता दें, कंपनी इस प्लांट से मारुति स्विफ्ट, बलेनो, ग्लैंजा और डिजायर जैसी कारों का उत्पादन करती है।