मारुति सुजुकी नेक्सा मॉडल्स का सामने आया वेटिंग पीरियड, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी
मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप के तहत बेचे जाने वाले मॉडल्स का फरवरी में वेटिंग पीरियड सामने आया है। हाल ही में बिक्री के मामले में एक लाख का आंकड़ा पार करने वाली मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के लिए 3-4 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। यह गाड़ी के एंट्री-लेवल सिग्मा CNG वेरिएंट पर लागू है, जबकि बाकी वेरिएंट ज्यादातर जगहों पर आसानी से उपलब्ध हैं। इस गाड़ी की कीमत 7.47 लाख रुपये से शुरू होकर 13.14 लाख रुपये तक जाती है।
ग्रैंड विटारा पर इतना है वेटिंग पीरियड
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी इस महीने देश के ज्यादातर इलाकों में आसानी से उपलब्ध होगी। इसकी डिलीवरी के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, डेल्टा CNG वेरिएंट के लिए 4 से 6 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। यह टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर से काफी समानता लिए हुए है और दोनों का निर्माण कर्नाटक में टोयोटा के बिदादी प्लांट में किया जाता है। इस गाड़ी की कीमत 10.80 लाख रुपये से शुरू होकर 20.09 लाख तक जाती है।
इनविक्टो पर कम हुआ वेटिंग पीरियड
कार निर्माता की प्रीमियम MPV मारुति सुजुकी इनविक्टो के ज्यादातर वेरिएंट बिना किसी प्रतीक्षा अवधि के आ रहे हैं। केवल इसका अल्फा प्लस हाइब्रिड वेरिएंट 3 से 4 महीने के वेटिंग पीरियड के साथ आता है। इस गाड़ी पर पिछले साल दिसंबर में प्रतीक्षा अवधि 11 महीने तक पहुंच गई। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज मॉडल है। इनविक्टो की कीमत 25.03 लाख रुपये से शुरू होकर 28.70 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।