
मारुति सुजुकी नेक्सा मॉडल्स का वेटिंग पीरियड 14 सप्ताह तक पहुंचा, ग्रैंड विटारा का इंतजार लंबा
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप के तहत बेची जाने वाली कारों का अगस्त में वेटिंग पीरियड 14 सप्ताह तक पहुंच गया है।
अगर आप भी मारुति की गाड़ियां खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि डिलीवरी के लिए कितना इंतजार करना पड़ सकता है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के लिए इस महीने सबसे ज्यादा 14 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है, जबकि इसके डेल्टा MT वेरिएंट के लिए यह केवल 4-6 सप्ताह है।
इनविक्टो
इनविक्टो का वेटिंग पीरियड पहुंचा 10 सप्ताह तक
कार निर्माता की हाल ही लॉन्च हुई सबसे महंगी MPV मारुति सुजुकी इनविक्टो की डिलीवरी पाने के लिए ग्राहकों को 8-10 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा।
इसके साथ ही लाइफस्टाइल SUV मारुति जिम्नी का वेटिंग पीरियड भी अगस्त में 10 सप्ताह तक जा पहुंचा है।
वेरिएंट के हिसाब से देखें तो जिम्नी के अल्फा MT के लिए 6-8 सप्ताह और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर अल्फा ट्रिम के लिए 10 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है।
फ्रोंक्स
मारुति फ्रोंक्स के लिए करना होगा 8 सप्ताह का इंतजार
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की इस महीने बुकिंग कराने पर डिलीवरी 8 सप्ताह बाद मिलेगी। इसके बेस सिग्मा पेट्रोल, डेल्टा प्लस टर्बो, जेटा पेट्रोल और डेल्टा प्लस AMT वेरिएंट के लिए 6 से 8 सप्ताह के बीच वेटिंग पीरियड चल रहा है।
फ्रोंक्स के डेल्टा पेट्रोल और डेल्टा CNG वेरिएंट खरीदारों को 4-6 सप्ताह तक इंतजार करना होगा।
इसी प्रकार मारुति XL6 के लिए 6-8 सप्ताह के बीच वेटिंग पीरियड चल रहा है।