मारुति ने इस महीने कई गाड़ियों पर बढ़ा दी छूट, जानिए अब कितना होगा फायदा
मारुति सुजुकी ने नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली गाड़ियों पर सितंबर के ऑफर की घोषणा की है। इस महीने जिम्नी और फ्रोंक्स पर छूट जुलाई की तुलना में बढ़ गई है, जबकि XL6 और बलेनो पर थोड़ी कम हुई है। जिम्नी के अल्फा वेरिएंट पर अब 2.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि जेटा वेरिएंट पर 1.95 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। यह छूट पिछले महीने से 45,000 रुपये ज्यादा है।
मारुति फ्रोंक्स पर बढ़ गई छूट
इस महीने मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के टर्बो मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर छूट बढ़कर 83,000 रुपये हो गई है, जिसमें 40,000 रुपये की कीमत वाला फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन पैकेज शामिल है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वाले मॉडल पर 35,000 रुपये और 1.2-लीटर पेट्रोल सिग्मा वेरिएंट 32,500 रुपये का लाभ मिलेगा। डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस (O) वेरिएंट के लिए 30,000 रुपये की छूट है, जबकि फ्रोंक्स CNG के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये की बचत की जा सकती है।
ग्रैंड विटारा पर पिछले महीने के समान ही मिलेगी छूट
अगर, आप मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बता दें इसकी स्ट्रांग हाइब्रिड रेंज पर 1.28 लाख रुपये का लाभ मिलेगा। दूसरी तरफ माइल्ड-हाइब्रिड छूट कम होकर 73,100 रुपये रह जाती है, जबकि CNG मॉडल पर लगभग 33,100 रुपये का फायदा मिलेगा। इसी प्रकार मारुति सुजुकी बेलेनो के मैनुअल, ऑटोमैटिक और CNG वेरिएंट पर अगस्त में क्रमश: 47,100 रुपये, 52,100 रुपये और 37,100 रुपये की छूट पा सकते हैं।
इग्निस पर होगी इतनी बचत
अगस्त में मारुति इग्निस के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स को 53,100 रुपये की छूट के साथ घर ला सकते हैं, जबकि मैनुअल गियरबॉक्स से लैस डेल्टा, जेटा और अल्फा पर लगभग 48,100 रुपये का लाभ दिया जा रहा है। सियाज पर पिछले महीने की तरह सभी वेरिएंट्स पर 45,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा XL6 के पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये और CNG मॉडल पर 25,000 रुपये की बचत की जा सकती है।