मारुति सुजुकी ने बंद किया जिम्नी का थंडर एडिशन, जानिए कितनी थी कीमत
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी लाइफस्टाइल SUV जिम्नी का थंडर एडिशन बंद कर दिया है। इस गाड़ी की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने किफायती कीमत पर दिसंबर, 2023 में थंडर एडिशन लॉन्च किया था। यह मारुति सुजुकी जिम्नी के दोनों वेरिएंट- जेटा और अल्फा दोनों में पेश किया गया था। बता दें, कंपनी इस महीने मारुति सुजुकी जिम्नी पर 1.05 लाख रुपये तक की छूट भी दे रही है।
इन बदलावों के साथ आता था थंडर एडिशन
मारुति सुजुकी जिम्नी थंडर एडिशन को बॉडी डिकल्स, 'थंडर एडिशन' ग्राफिक्स, फ्रंट स्किड प्लेट, साइड डोर क्लैडिंग, डोर वाइजर, ORVMs, हुड और साइड फेंडर पर गार्निश के साथ अपडेट किया था। इसका डिजाइन मानक मॉडल के समान ही रखा गया, जिसमें ऑटोमैटिक LED हेडलैंप और हेडलैंप वॉशर दिया गया था। इसके साथ ही गाड़ी में पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया था।
जिम्नी थंडर की शुरुआती कीमत है 10.74 लाख रुपये
जिम्नी थंडर एडिशन में मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, K-सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया, जो 103bhp की पावर और 134Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। सेफ्टी के लिए गाड़ी 6 एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, EBD के साथ ABS जैसी सुविधाओं से लैस है। इस एडिशन को 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।