मारुति सुजुकी जिम्नी थंडर एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी ऑफ-रोड SUV जिम्नी का थंडर एडिशन लॉन्च किया है। यह गाड़ी के मौजूदा जेटा और अल्फा दोनों वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा। थंडर एडिशन मानक के रूप में कई एक्सेसरीज के साथ आता है। इसमें फ्रंट स्किड प्लेट, साइड डोर क्लैडिंग, डोर वाइजर, डोर सिल गार्ड, रस्टिक टैन में ग्रिप कवर, फ्लोर मैट और एक्सटीरियर पर ग्राफिक्स मिलते हैं। लेटेस्ट कार में फ्रंट बंपर, ORVM, साइड फेंडर और हुड पर भी गार्निश है।
जिम्नी में मिलती हैं ये सुविधाएं
मारुति सुजुकी जिम्नी के इस एडिशन का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है, जिसमें ऑटोमैटिक LED हेडलैंप, हेडलैंप वॉशर, गहरे हरे रंग की ग्लास विंडो, बॉडी कलर के दरवाजे के हैंडल, अलॉय व्हील और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM आते हैं। साथ ही इसमें पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, EBD के साथ ABS जैसी सुविधाओं से लैस है।
जिम्नी थंडर एडिशन की शुरुआती कीमत: 10.74 लाख रुपये
जिम्नी थंडर एडिशन में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, K-सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103bhp की पावर और 134Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। मैनुअल गियरबॉक्स 16.94 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि ऑटोमैटिक में 16.39 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है। थंडर एडिशन जिम्नी का किफायती मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.74 लाख रुपये है, जबकि मौजूदा की 12.74 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।