जनवरी में घटी मारुति सुजुकी की बिक्री, सेमीकंडक्टर की कमी ने फिर डाला असर
क्या है खबर?
भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। नए साल के शुरुआती महीने में ही कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ा है।
मारुति ने बीते महीने कुल 1,54,379 यूनिट्स की बिक्री की जो जनवरी, 2021 में 1,60,752 यूनिट्स थी।
मारुति ने इस गिरावट का जिम्मेदार सेमीकंडक्टर चिप की कमी को ठहराया है जो इस साल भी गाड़ियों के उत्पादन पर असर डाल रहा है।
सेल्स रिपोर्ट
कैसी रही जनवरी में बिक्री?
जनवरी, 2022 में मारुति सुजुकी ने कुल 1,54,379 गाड़ियों की बिक्री की।
कंपनी ने 17,937 गाड़ियों के साथ अच्छा निर्यात किया है। हालांकि, घरेलू बाजार में बिक्री कंपनी के लिए अब भी चिंता का विषय बनी हुई है।
कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,36,442 गाड़ियों की बिक्री की जो जनवरी, 2021 में 1,50,288 यूनिट्स थी।
OEM सेगमेंट में भी कंपनी ने बीते साल की 5,703 यूनिट्स की तुलना में इस साल 3,981 यूनिट्स की ही बिक्री की है।
मासिक बिक्री
मासिक आधार पर बिक्री में हुई है वृद्धि
मासिक आधार पर दिसंबर की तुलना में जनवरी में मारुति को बिक्री में थोड़ी बढ़त मिली है।
दिसंबर, 2021 में कंपनी ने 1,53,149 गाड़ियों की बिक्री की थी। वहीं, जनवरी, 2022 में मारुति 1,54,379 गाड़ियों की बिक्री की है। इस तरह मासिक आधार पर मारुति को लगभग 0.8 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
यात्री वाहनों में भी दिसंबर की तुलना में जनवरी में कंपनी को 4.80 प्रतिशत का बिक्री इजाफा हुआ है।
घरेलू बिक्री
कैसी रही वाहनों की घरेलू बिक्री?
मारुति सुजुकी के वाहनों की घरेलू बिक्री की बात करें तो जनवरी, 2022 में कंपनी ने घरेलू बिक्री में कुल 1,36,442 यूनिट्स की बिक्री की है। यह बिक्री जनवरी, 2021 में 1,48,307 यूनिट्स की रही थी।
घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री की बात करें तो यह जनवरी, 2021 की 1,39,002 यूनिट्स की तुलना में जनवरी, 2022 में 1,28,924 यूनिट्स रही।
इस तरह कुल घरेलू बिक्री में मारुति सुजुकी को 8.0 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
नई लॉन्चिंग
जल्द आने वाली है मारुति की नई ऑल्टो
मारुति जल्द ही अपनी ऑल्टो फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में कंपनी की इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
आने वाली ऑल्टो का डिजाइन थीम मौजूदा मॉडल के जैसा ही होगा, लेकिन कार के आकार को थोड़ा बड़ा किया गया है।
वहीं, कंपनी ने 2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो में 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।