मारुति सुजुकी इनविक्टो को लॉन्च से पहले ही मिल गई थी 6,200 से ज्यादा बुकिंग
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने अपनी अब तक की सबसे महंगी कार इनविक्टो को भारत में लॉन्च कर दिया है।
अब कंपनी ने बताया है कि लॉन्च से पहले ही इस MPV को 6,200 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित यह गाड़ी कार निर्माता के यात्री वाहन लाइनअप में सबसे ऊपर है।
इसका निर्माण टोयोटा के बिदादी प्लांट में होगा और बिक्री नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से की जाएगी।
खासियत
इन फीचर्स से लैस है नई इनविक्टो
मारुति सुजुकी इनविक्टो का सामने का लुक ग्रैंड विटारा से मिलता-जुलता है।
इसे 2.0-लीटर, TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप के साथ उतारा गया है, जो 183hp की पावर और 1250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 23.5 किलोमीटर का माइलेज देती है।
इस MPV के बीच वाली पंक्ति के लिए ओटोमन सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वहीं इस लेटेस्ट कार की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।