Page Loader
मारुति सुजुकी इनविक्टो कम कीमत के चलते बन सकती है टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का विकल्प 
मारुति सुजुकी इनविक्टो को भारत में 24.79 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है (तस्वीर: ट्विटर@AarizRizvi)

मारुति सुजुकी इनविक्टो कम कीमत के चलते बन सकती है टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का विकल्प 

Jul 06, 2023
11:32 am

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे महंगी इनविक्टो MPV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है और दोनों गाड़ियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर एक ही प्लांट में तैयार किया गया है। दोनों MPV में 2.0-लीटर मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन, आकार और फीचर्स एक जैसे हैं। हालांकि, मारुति सुजुकी इनविक्टो के फ्रंट फेशिया, अलॉय व्हील और टेल लैंप में बदलाव मिलता है। इसके बावजूद इनविक्टो की कीमत हाइक्रॉस से कम रखी गई है।

कीमत

हाइक्रॉस से कितनी कम है इनविक्टो की कीमत? 

इनविक्टो को केवल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उतारा गया है, जबकि हाइक्रॉस में पेट्रोल पावरट्रेन का विकल्प भी मिलता है। दोनों के हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमत देखें तों इनविक्टो जेटा+ 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 24.79 लाख रुपये है, जबकि हाइक्रॉस हाइब्रिड VX 7-सीटर वेरिएंट की 25.30 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है। इनके टॉप मॉडल्स की कीमतों में भी करीब 1.50 लाख रुपये का अंतर है। ऐसे में इनविक्टो कीमत के हिसाब से हाइक्रॉस का विकल्प बन सकती है।