मारुति की सबसे महंगी कार इनविक्टो के लिए शुरू हुई बुकिंग, 5 जुलाई को हाेगी लॉन्च
मारुति सुजुकी ने अपनी लाइनअप की सबसे महंगी कार इनविक्टो MPV के लिए सोमवार से बुकिंग शुरू कर दी है। कार निर्माता इस गाड़ी को 5 जुलाई को पेश करेगी, जो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैज मॉडल है। हालांकि, मारुति सुजुकी इनविक्टो के डिजाइन में टोयोटा इनोवा कार से अलग दिखाने के कुछ बदलाव भी किए गए हैं। लेटेस्ट कार का निर्माण टोयोटा करेगी और इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।
मारुति इनविक्टो में मिलेंगे ये फीचर्स
मारुति इनविक्टो में एक नया फ्रंट बंपर, नया ग्रिल, नए हेडलैंप और टेललैंप के साथ नए डिजाइन में अलॉय व्हील मिलेंगे। पावरट्रेन विकल्प के रूप में यह हाइब्रिड मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। वहीं इसके इंटीरियर में सनरूफ, वेंटीलेटेड सीट्स, ADAS, ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और 360-कैमरा जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत का खुलासा लॉन्च के समय ही होगा, लेकिन यह 25-30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।