Page Loader
मारुति इनविक्टो होगी 10 नए फीचर्स के साथ आने वाला कंपनी का पहला माॅडल 
मारुति सुजुकी इनविक्टो MPV टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है (तस्वीर: टोयोटा)

मारुति इनविक्टो होगी 10 नए फीचर्स के साथ आने वाला कंपनी का पहला माॅडल 

Jun 15, 2023
10:06 am

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी 5 जुलाई नई MPV इनविक्टो को लॉन्च करने जा रही है। यह कार निर्माता की अब तक की सबसे महंगी MPV होगी, जो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है। इस गाड़ी में 10 ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जिन्हें पहली बार कंपनी ने अपने किसी मॉडल में पेश किया है। मारुति सुजुकी इनविक्टो एक बड़े 10.1-इंच टचस्क्रीन, मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ओटोमन सीट्स के साथ आएगी।

फीचर्स 

इनविक्टो में मिलेगा प्रीमियम ऑडियो सिस्टम 

इनविक्टो डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर के साथ आने वाली मारुति की पहली कार भी बन जाएगी। टोयोटा इनोवा की तरह ही इस MPV की AC यूनिट में प्रदूषण फिल्टर भी मिलेगा। इसमें JBL का 9-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम के साथ सेफ्टी के लिए फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी होगा। नई कार में कंपनी पहली बार 18-इंच अलॉय व्हील, पावर्ड टेलगेट, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दे सकती है।