Page Loader
मारुति सुजुकी ने बढ़ा दिए गाड़ियों के दाम, इस तारीख से होंगे लागू 
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी ने बढ़ा दिए गाड़ियों के दाम, इस तारीख से होंगे लागू 

Apr 02, 2025
06:52 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी ने आज (2 अप्रैल) अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बढ़ी हुई कीमतें 8 अप्रैल से चुनिंदा मॉडल्स पर लागू होगी। इस दौरान मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत में सबसे ज्यादा 62,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। इस वृद्धि में ईको (22,500 रुपये तक), मारुति वैगनआर (14,000 रुपये तक), अर्टिगा (12,500 रुपये तक), XL6 (12,500 रुपये तक), डिजायर टूर S (3,000 रुपये तक) और फ्रोंक्स (2,500 रुपये तक) भी शामिल है।

कारण 

इस कारण बढ़ाई कीमत 

कार निर्माता ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "कंपनी लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन वह बढ़े हुए खर्चों का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने के लिए बाध्य है।" इससे पहले 17 मार्च को कंपनी ने कच्चे माल और परिचालन लागत में वृद्धि के कारण अप्रैल से कारों की कीमत में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी थी।

बिक्री 

बिक्री में हुई थी बढ़त 

हाल ही में मारुति ने अपने बिक्री आंकड़ों का भी खुलासा किया था। उसकी सेल्स रिपोर्ट में बताया गया कि उसने पिछले महीने 3 फीसदी की बढ़त के साथ 1.92 लाख गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। इसकी तुलना में एक साल पहले मार्च में उसने 1.87 लाख कारें बेची थीं। फरवरी की बिक्री देखें तो यह 1.99 रही थी, जो मार्च की तुलना में मासिक आधार पर 3.2 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।