मारुति सुजुकी इग्निस को मिला अपडेट, कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी मारुति इग्निस कार को नए फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया है। इसके साथ ही इस गाड़ी की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है।
रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) लागू होने से पहले ही कंपनी ने इस गाड़ी को E20 फ्यूल कम्पेटिबिलिटी इंजन के साथ अपडेट कर दिया है। इसके अन्य सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे।
लुक
कैसा है मारुति सुजुकी इग्निस का लुक?
डिजाइन की बात करें तो इग्निस कार को बॉक्सी लुक मिला है और इसके केबिन में हेडरेस्ट के साथ सीटें, मौजूदा मॉडल के समान डैशबोर्ड लेआउट, रियर पार्किंग सेंसर और पावर स्टीयरिंग व्हील की सुविधा है।
इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी इग्निस भारत में चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इस कार में मस्कुलर बोनट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
इंजन
1.2 लीटर इंजन के साथ आती है यह गाड़ी
मारुति सुजुकी इग्निस में 1.2 लीटर का चार सिलेंडर वाला VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह BS6 फेस-2 मानकों को सपोर्ट करता है। यह इंजन 81hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट के साथ जोड़ा गया है। यह गाड़ी आइडल स्टार्ट और स्टॉप तकनीक के साथ आती है। इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है।
फीचर्स
इग्निस में मिलते हैं ये फीचर्स
मारुति सुजुकी इग्निस में आरामदायक 5 सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने में सक्षम है।
इसके साथ ही इस गाड़ी में TFT ड्राइवर डिस्प्ले और स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यात्रियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए गाड़ी में हिल असिस्ट और मल्टिपल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में अब यह गाड़ी 27,000 रुपये महंगी हो गई है। इसके साथ ही अब इस गाड़ी की कीमत 5.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है। यह महिंद्रा KUV100 को टक्कर देने में सक्षम है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मारुति लेकर आ रही एक 7 सीटर गाड़ी
मारुति एक नई 7 सीटर कार पर काम कर रही है। यह एक हाइब्रिड गाड़ी हो सकती है, जिसे इनोवा के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे साल के अंत तक शोकेस किया जाएगा।
हालांकि, इसकी लॉन्चिंग अगले साल हो सकती है। भारतीय बाजार में यह गाड़ी महिंद्रा XUV700 को टक्कर देने में सक्षम होगी। जानकारी के अनुसार, इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।