मारुति सुजुकी सियाज और इग्निस पर मिल रही 45,000 रुपये तक की छूट, जानिए ऑफर
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने फरवरी की शुरुआत अपने नेक्सा मॉडलों पर 45,000 रुपये तक के आकर्षक ऑफर के साथ की है।
ये ऑफर्स नकद छूट, कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज ऑफर के रूप में लिए जा सकते हैं और इनका लाभ कंपनी के नजदीकी डीलरशिप से पूरे महीने तक उठाया जा सकता है।
हालांकि, गौर करने वाली बात है कि मारुति का यह ऑफर केवल सियाज सेडान कार और इग्निस कार पर ही है।
आइये इन डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।
#1
मारुति सुजुकी इग्निस: कीमत 5:27 लाख रुपये से शरू
मारुति इग्निस मॉडल पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है।
इस महीने इग्निस पर कुल 43,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं डेल्टा, अल्फा और जेटा वेरिएंट्स पर 1,300 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
इस गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है और इसके केबिन में हेडरेस्ट के साथ सीटें, मौजूदा मॉडल के समान डैशबोर्ड लेआउट, रियर पार्किंग सेंसर और पावर स्टीयरिंग व्हील की सुविधा है।
फीचर्स
मारुति सुजुकी इग्निस के फीचर्स
मारुति सुजुकी इग्निस भारत में चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इस कार में मस्कुलर बोनट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
अंदर इसमें बड़ा केबिन और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल एयरबैग दिए गए हैं।
कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
#2
मारुति सुजुकी सियाज: कीमत 9.20 लाख रुपये
मारुति सुजुकी सियाज पर फ़रवरी में कुल 45,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
मारुति सुजुकी सियाज में आगे की तरफ शानदार क्रोम ग्रिल लगा है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है। यह कार 2650mm व्हीलबेस के साथ आती है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। कार में अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं।
फीचर्स
मारुति सुजुकी सियाज के फीचर्स
सियाज के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1,462cc का BS6 मानक वाला 1.5 लीटर का K15-स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा मारुति सियाज 20.04 किमी प्रति लीटर की माइलेज भी देती है।
ट्रांसमिशन के लिए सियाज में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है। ड्राइविंग के लिए कार FWD सिस्टम से लैस है और इसकी फ्यूल कपैसिटी 43 लीटर है।
जानकारी
इन मॉडलों को रखा गया है ऑफर के बहार
फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी अपने नेक्सा डीलरशिप पर उपलब्ध मारुति सुजुकी बलेनो, मारुति XL6 और ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों पर किसी भी तरह की छूट नहीं दे रही है।