मारुति सुजुकी को पिछले महीने घरेलू बिक्री में मिली बढ़त, जानिए कैसा रहा निर्यात
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने कुल थोक बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इसमें सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले महीने कंपनी ने 1.74 लाख गाड़ियां बेची हैं, जो मई 2023 में 1.78 थीं। कंपनी ने घरेलू बाजार में कार बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले महीने बढ़कर 1.44 लाख हो गई। यह आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने में 1.43 लाख रहा था।
SUVs की बिक्री में हुआ इजाफा
पिछले महीने मिनी कार सेगमेंट में बिक्री मई 2023 (12,236) की तुलना में घटकर 9,902 रह गई, जिसमें मारुति सुजुकी ऑल्टो और S-प्रेसो जैसे मॉडल शामिल हैं। मारुति सुजुकी बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर S और मारुति वैगनआर जैसे कॉम्पैक्ट मॉडल की बिक्री भी पिछले साल (71,419) से घटकर 68,206 पर आ गई। दूसरी तरफ ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा, S -क्रॉस और XL 6 जैसे स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की बिक्री 46,243 की तुलना में बढ़कर 54,204 हो गई।
वैन की बिक्री में आई गिरावट
कार निर्माता को मई में वैन की बिक्री में भी गिरावट झेलनी पड़ी है। इस दौरान 10,960 वैन बेची गई हैं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसकी संख्या 12,818 थीं। हल्के कमर्शियल वाहन सुपर कैरी की बिक्री मई 2023 में 2,888 थी, जो अब 2,692 ही रह गई। इसी दौरान मारुति के निर्यात में भी गिरावट आई है। कंपनी ने मई 2023 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 26,477 गाड़ियां भेजी थी, जो अब कम होकर 17,367 ही रह गई।