घर बैठे लें सकेंगे मारुति की ओरिजनल एक्सेसरीज, कंपनी ने शुरू की ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा
मारुति ने देशभर के 100 से अधिक शहरों में अपनी ओरिजनल एक्सेसरीज की ऑनलाइन खुदरा बिक्री करने की घोषणा की है, जिसके तहत कार निर्माता वर्तमान में 2,000 से अधिक एक्सेसरीज को ऑनलाइन बिक्री कर रहे हैं और कंपनी का लक्ष्य इसे और बढ़ाना है। बता दें कि इसके लिए कंपनी ने मारुति सुजुकी जेनुइन एक्सेसरीज (MSGA) वेबसाइट को पिछले साल ही लॉन्च किया था और शुरुआत में यह केवल दिल्ली और NCR के ग्राहकों के लिए ही थी।
वेबसाइट पर मिलती हैं ये सुविधाएं
मारुति सुजुकी जेनुइन एक्सेसरीज वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। वेबसाइट सभी उपयोगकर्ताओं को मारुति सुजुकी के विश्वास के साथ वास्तविक सहायक उपकरण ऑनलाइन ऑर्डर करने में सक्षम बनाती है और वे अपनी पसंद के पेमेंट मोड के साथ-साथ डिजिटल पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। घर पर या डीलर के स्थान पर एक्सेसरी फिट करने का विकल्प ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। साथ ही वे अपनी पसंद के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
किस तरह कर सकते हैं खरीदारी?
इस वेबसाइट पर ग्राहक तीन आसान चरणों में एक्सेसरीज को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले उपयोगकर्ता वाहन मॉडल, प्रकार और उत्पाद श्रेणी के आधार पर सहायक उपकरण खोज सकते हैं फिर इसे कार्ट में डालकर सीधे ऑर्डर कर सकते हैं।
'फिजिटल' खरीदारी का अनुभव देती है यह सुविधा- CEO
ऑनलाइन ऑर्डर सुविधा के बारे में बात करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और CEO केनिची आयुकावा ने कहा, "मारुति सुजुकी जेनुइन एक्सेसरीज की ऑनलाइन उपलब्धता ग्राहकों को एक सहज 'फिजिटल' खरीदारी का अनुभव देती है, जो कि हमारे उद्देश्य के अनुरूप है। वेबसाइट ग्राहकों को एक परेशानी मुक्त अनुभव के साथ अपने घरों में आराम से मारुति सुजुकी जेनुइन एक्सेसरीज खरीदने के लिए सक्षम बनाती है।"
पहले से मौजूद है ऑनलाइन स्मार्ट कार फाइनेंस सेवा
डिजिटलीकरण के दौर में मारुति इससे पहले नई ऑनलाइन स्मार्ट कार फाइनेंस सेवा भी कर चुकी है। स्मार्ट फाइनेंस के साथ खरीदार अपनी कारों को घर बैठे ऑनलाइन फाइनेंस कर सकते हैं। यह सुविधा देशभर में एरिना और नेक्सा डीलरशिप के लिए उपलब्ध है। इन विकल्पों में सही फाइनेंस पार्टनर चुनना, अपने हिसाब से लोन प्लान चुनने का विकल्प, वित्त संबंधी सभी नियमों को पूरा करना और लोन का ऑनलाइन वितरण शामिल है।