
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार, जानिये कितना है वेटिंग पीरियड
क्या है खबर?
कार निर्माता मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट SUV फ्रोंक्स को भारतीय बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
पिछले महीने लॉन्च हुई इस गाड़ी को अब तक करीब 30,000 बुकिंग मिल चुकी है, लेकिन ग्राहकों को इसकी डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
मई में मारुति सुजुकी फ्राेंक्स का वेटिंग पीरियड 10 सप्ताह तक है।
इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में सिग्मा MT वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 6-8 और डेल्टा ट्रिम के लिए 8-10 सप्ताह है।
वेटिंग पीरियड
फ्रोंक्स डेल्टा+ 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट का सबसे कम है वेटिंग पीरियड
फ्रोंक्स के अन्य वेरिएंट्स के वेटिंग पीरियड की बात करें तो डेल्टा+ 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 6-8 सप्ताह तक प्रतीक्षा करनी होगी।
इसी प्रकार 1.0-लीटर टर्बो इंजन वाले जेटा, अल्फा और 1.2-लीटर पेट्रोल डेल्टा AMT वेरिएंट की डिलीवरी लेने के 6-8 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा।
वहीं टर्बोचार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस डेल्टा+, 1.2-लीटर पेट्रोल डेल्टा+ AMT सहित टर्बो AT वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 8-10 सप्ताह के बीच है।