
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने पार किया 25,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, शुरू हुआ निर्यात
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की इसी साल लॉन्च हुई फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट SUV ने बिक्री में 25,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया है।
कार निर्माता ने पिछले महीने घरेलू बाजार में इसकी 7,991 यूनिट्स बेची हैं। वहीं मई में इसकी बिक्री 9,863 यूनिट्स रही थी, जबकि लॉन्च के पहले महीने अप्रैल में इसे 8,784 ग्राहक मिले। इस प्रकार 3 महीनों में इसकी कुल घरेलू बिक्री 26,638 यूनिट्स रही है।
अब कंपनी ने मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का निर्यात भी शुरू कर दिया है।
खासियत
इन फीचर्स से लैस है मारुति फ्रोंक्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल और 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है।
यह बलेनो के समान हल्के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें हेड-अप डिस्प्ले, 9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग, इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
वहीं इसमें 360-डिग्री कैमरा, EBD के साथ ABS और 4 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
इसकी शुरुआती कीमत 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।