मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट SUV का शुरू किया निर्यात, जानिए क्या मिलते हैं इसमें फीचर्स
मारुति सुजुकी ने अपनी फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट SUV का निर्यात शुरू कर दिया है। इस गाड़ी की 556 यूनिट्स का पहला बैच मुंबई के मुंद्रा और गुजरात के पीपावाव बंदरगाहों से लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और अफ्रीका के लिए भेजा गया। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को पहली बार जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था, जो कंपनी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर आधारित है। इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है।
फ्रोंक्स की शुरुआती कीमत है 7.47 लाख रुपये
मारुति फ्रोंक्स को 2 इंजन और 3 ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 5 वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें एक 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पावरट्रेन मिलता है। SUV हेड-अप डिस्प्ले, 9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसी सुविधाओं के साथ आती है। सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड असिस्ट, 4 एयरबैग जैसे फीचर्स से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।