
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कूपे लुक में 28 अप्रैल को होगी लॉन्च
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कूपे फ्रोंक्स कार को 28 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है।
इससे पहले ही यह कार लोगों को खासी पसंद आई है। यही कारण है कि पिछले महीने इसकी 15,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।
कूपे लुक वाली नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-टाइप DRLs, एक ब्लैक-आउट ग्रिल दिए गए हैं।
इस क्रॉसओवर कार को पांच वेरिएंट- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में उतारा जाएगा।
इंजन
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी नई फ्रोंक्स
नई फ्रोंक्स में 1.2-लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल पावरट्रेन मिलेगा, जो 89hp की पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
इस गाड़ी में 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा, जो 99hp की पावर और 147Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
इसमें डुअल-टोन 5-सीटर केबिन में फ्लैट-बॉटम लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और पैडल शिफ्टर्स दिए जाएंगे।
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS और EBD जैसे फीचर मिलेंगे।
इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये हो सकती है।