Page Loader
मारुति सुजुकी eVX 2025 से पहले हो सकती है लॉन्च, ये हैं कारण 
मारुति सुजुकी eVX को 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी eVX 2025 से पहले हो सकती है लॉन्च, ये हैं कारण 

Dec 08, 2023
04:48 pm

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक कार बाजार में प्रतिस्पर्धा करने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इसको लेकर वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को जल्द से जल्द उतारने की तैयारी में है। शुरुआत में इसके मार्च, 2025 तक लॉन्च होने की संभावना जताई थी, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह 2024 में ही आएगी। आइये जानते हैं कि मारुति eVX क्यों पहले लॉन्च की जा सकती है।

उत्पादन 

जल्द उत्पादन के लिए जा सकती है eVX 

मारुति eVX इलेक्ट्रिक SUV के टेस्ट म्यूल को भारत में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, जो उत्पादन के लिए तैयार होने से ज्यादा दूर नहीं है। कारदेखो की रिपोर्ट के अनुसार, नई मारुति कारें आमतौर पर टेस्ट शुरू होने के एक साल के भीतर बिक्री पर जाने के लिए जानी जाती हैं। साथ ही मारुति ने भी बताया है कि eVX का निर्माण वित्तीय वर्ष 2024-25 में लॉन्च के साथ गुजरात में उसके नए प्लांट किया जाएगा।

योजना 

मारुति अपनी eVX टोयोटा मॉडल से पहले उतारेगी 

मारुति eVX को भारत में जल्दी लॉन्च करने का एक कारण यह भी है कि सुजुकी ने हाल ही में जापान में eVX कॉन्सेप्ट का अपडेटेड वर्जन प्रदर्शित किया है। साथ ही टोयोटा ने भी हाल ही में नई अर्बन SUV इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पेश किया, जिसकी स्टाइलिंग काफी हद तक सुजुकी eVX के समान है। यह 2024 की पहली छमाही में लॉन्च होगी। ऐसे में टोयोटा मॉडल के आने से पहले मारुति अपनी इलेक्ट्रिक SUV को उतारेगी।