मारुति सुजुकी eVX की टेस्टिंग में फिर दिखी झलक, मिल सकते हैं ये फीचर
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को अगले साल भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में जुटी है। इस गाड़ी को पहले विदेशी धरती पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया था और अब इसे भारतीय सड़कों पर देखा जा रहा है। हाल ही में बेंगलुरू में मारुति सुजुकी eVX की झलक दिखाई दी है। यह 2,700mm व्हीलबेस के साथ 4.3 मीटर लंबाई के साथ आगामी इलेक्ट्रिक हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी।
मिलेगा 360-डिग्री कैमरा सेटअप
मारुति सुजुकी eVX बॉक्सी लुक में आएगी, जिसमें क्लोज्ड ग्रिल, नए DRLs के साथ LED हेडलैंप, रेक्ड विंडस्क्रीन, बंप से लैस ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, मिक्स्ड मेटल के पहिये और बाएं फेंडर पर चार्जिंग सॉकेट मिलेगा। साथ ही पीछे रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और कनेक्टेड LED टेललाइट्स और पीछे के दरवाजे पर सी-पिलर में इंटीग्रेटेड छिपे हुए हैंडल मिलेंगे। केबिन में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें 10-इंच का डिजिटल क्लस्टर और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा सेटअप भी होगा।
मिलेंगे ये बैटरी विकल्प
मारुति eVX में 60kWh क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। इसके अलावा, एक छोटी 48kWh बैटरी से लैस वर्जन भी पेश किए जाने की उम्मीद है, जो सिंगल चार्ज में करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यह EV ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी सपोर्ट करेगी। इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।