Page Loader
मारुति सुजुकी eVX की लॉन्चिंग में होगी 4-5 महीने की देरी, जानिए क्या है कारण 
मारुति eVX की लॉन्चिंग में 4-5 महीने की देरी होगी (तस्वीर: एक्स/@kumailansari)

मारुति सुजुकी eVX की लॉन्चिंग में होगी 4-5 महीने की देरी, जानिए क्या है कारण 

Apr 08, 2024
07:06 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार eVX का लॉन्च होने में देरी हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में कंपनी को बैटरी आपूर्ति और सॉफ्टवेयर की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण मारुति सुजुकी eVX का उत्पादन शुरू होने में कम से कम 5 महीने की देरी हुई है। इस इलेक्ट्रिक SUV के लिए उत्पादन की शुरुआत जल्द से जल्द इसी साल सितंबर से फरवरी 2025 के बीच होने की संभावना है।

निर्यात 

उत्पादन में देरी से निर्यात पर पड़ेगा असर 

ऑटोकार प्रोफेशनल के अनुसार, कंपनी उत्पाद और वितरण दोनों मोर्चों पर सही तैयारी के साथ इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में प्रवेश करना चाहती है। इसलिए, उत्पाद लॉन्च को गड़बड़ी मुक्त सुनिश्चित करने के लिए इसमें कुछ महीनों की देरी का कदम उठाया है। उत्पादन में देरी मारुति सुजुकी के निर्यात को भी प्रभावित करेगी। क्योंकि, कंपनी की इस गाड़ी की 2024 के अंत से यूरोप और जापान में निर्यात करने की योजना है।

रेंज 

eVX सिंगल चार्ज में देगी 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज 

मारुति सुजुकी eVX को इस साल के अंत तक लॉन्च करने की योजना थी। इसमें 60kWh क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। इसके अलावा, एक छोटी 48kWh बैटरी से लैस वर्जन भी पेश किए जाने की उम्मीद है, जो सिंगल चार्ज में करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।