मारुति सुजुकी अर्टिगा CNG के लिए वेटिंग पीरियड हुआ आधा, कंपनी ने किया खुलासा
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपने लोकप्रिय अर्टिगा, ब्रेजा, स्विफ्ट और डिजायर जैसे मॉडल्स का वेटिंग पीरियड कम करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी ने खुलासा किया कि उसकी 7-सीटर MPV अर्टिगा की प्रतीक्षा अवधि पिछले कुछ महीनों की तुलना में अब घटकर करीब आधी रह गई है। इस गाड़ी के CNG वर्जन की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को पिछले महीनों में एक साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़ रहा था।
कंपनी ने उत्पादन प्रभावित होने का ये बताया कारण
मारुति के अनुसार, 3 सालों में सेमीकंडक्टर और CNG से संबंधित कंपोनेंट की कमी के कारण प्रोडक्शन प्रभावित होने से अर्टिगा CNG मॉडल की प्रतीक्षा अवधि लंबी हो गई थी। अब कंपोनेंट की आपूर्ति में सुधार होने से इसके उत्पादन में वृद्धि हुई है। इससे वेटिंग पीरियड 6-7 महीने कम हो गया है। कंपनी ने बताया है कि सभी मॉडल्स के CNG वर्जन की प्रतीक्षा अवधि लंबी है, लेकिन सभी का उत्पादन बढ़ाने में थोड़ा समय लग सकता है।
रुमियन CNG वर्जन की बंद करनी पड़ी बुकिंग
कार निर्माता ने बताया है कि मारुति सुजुकी अर्टिगा ने करीब 1 लाख बुकिंग हासिल की है, जिसमें से अगस्त तक 93,000 यूनिट का ऑर्डर पेंडिंग चल रहा था। दूसरी तरफ, अर्टिगा पर आधारित हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा रुमियन E-CNG वर्जन के लिए भी बाजार में जबरदस्त मांग देखी जा रही है। इसी के चलते कंपनी को हाल ही में इस गाड़ी के लिए बुकिंग लेना बंद करना पड़ा है।