LOADING...
मारुति सुजुकी एंगेज MPV 5 जुलाई को होगी लॉन्च, इनोवा हाईक्रॉस का है रीबैज मॉडल  
मारुति सुजुकी एंगेज टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज मॉडल होगी (तस्वीर: टोयोटा)

मारुति सुजुकी एंगेज MPV 5 जुलाई को होगी लॉन्च, इनोवा हाईक्रॉस का है रीबैज मॉडल  

Jun 08, 2023
05:32 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी 7-सीटर MPV एंगेज को 5 जुलाई को लॉन्च करेगी। यह प्रीमियम कार टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित होगी, जिसे पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागोनल ग्रिल दी जा सकती है, जबकि MPV के साइड में ORVMs, क्रोम विंडो गार्निश, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक शार्क-फिन एंटीना मिलेंगे।

फीचर 

मारुति सुजुकी एंगेज में मिलेगी ये सुविधा 

मारुति सुजुकी एंगेज में एक 2.0-लीटर, इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 174hp की पावर और 197Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जबकि दूसरा 2.0-लीटर TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप मिलेगा, जो 186hp की पावर और 187Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। लेटेस्ट कार में डुअल-टोन डैशबोर्ड, लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच इंफोटेनमेंट पैनल की सुविधा भी होगी। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।