मारुति सुजुकी डिजायर की बिक्री पहुंची 25 लाख के पार, जानिए इसकी खासियत
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर ने 15 साल में 25 लाख यूनिट बिक्री का कीर्तिमान बना लिया है। इस गाड़ी ने अपने सेगमेंट में 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर भी कब्जा जमाया है। कंपनी का दावा है कि मारुति सुजुकी डिजायर को टक्कर देने वाली कोई भी कॉम्पैक्ट सेडान अब तक भारत में 10 लाख बिक्री के आंकड़े तक नहीं पहुंची है। इसका मुकाबला टाटा टिगोर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा से है।
बिक्री में ऐसे तय किया सफर
मारुति सुजुकी डिजायर को भारत में 2008 में लॉन्च किया गया था और इसने वित्त वर्ष 2008-09 में ही एक लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। वित्त वर्ष 2012-13 में इसकी बिक्री 5 लाख यूनिट पहुंच गई और 2015-16 में यह दोगुनी हो गई। इस गाड़ी को 15 लाख यूनिट की बिक्री हासिल करने में वित्त वर्ष 2017-18 तक का इंतजार करना पड़ा। वित्तीय वर्ष 2019-20 में गाड़ी ने भारतीय बाजार में 20 लाख ग्राहक बना लिए थे।
मारुति सुजुकी डिजायर की कीमत: 6.53 लाख रुपये
मारुति सुजुकी डिजायर में BS6 फेज-II उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप 1.4-लीटर इंजन मिलता है, जो 88.5bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल और AMG गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। इसमें CNG पावरट्रेन का विकल्प भी दिया गया है। यह 7 रंगो- मैग्मा ग्रे, ब्लूश ब्लैक, ऑक्सफोर्ड ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, फीनिक्स रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर और शेरवुड ब्राउन के विकल्प में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 6.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।