Page Loader
मारुति सुजुकी डिजायर की डिलीवरी के लिए करना होगा लंबा इंतजार, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड 
मारुति सुजुकी डिजायर को अप्रैल में अपडेट किया गया था (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी डिजायर की डिलीवरी के लिए करना होगा लंबा इंतजार, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड 

Jul 25, 2023
10:13 am

क्या है खबर?

अगर आप मारुति सुजुकी की डिजायर सेडान कार काे इस महीने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसकी डिलीवरी के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। जुलाई में इसका वेटिंग पीरियड 4-32 सप्ताह तक पहुंच गया है। हालांकि, यह डीलरशिप और बुकिंग स्थान के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। बता दें, मारुति सुजुकी डिजायर LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट में आती है। इसके VXi और ZXi वेरिएंट में CNG का विकल्प भी दिया गया है।

खासियत 

अप्रैल में किया गया था डिजायर को अपग्रेड

मारुति ने अप्रैल में डिजायर सहित अपनी सभी गाड़ियों को BS6 फेज-II उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपग्रेड करने के साथ कीमतों में भी मामूली बढ़ोतरी की थी। इसमें 1.4-लीटर इंजन मिलता है, जो 88.5bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह लोकप्रिय सेडान 6 रंगों- ऑक्सफोर्ड ब्लू, फीनिक्स रेड, शेरवुड ब्राउन, मैग्मा ग्रे, प्रीमियम सिल्वर और आर्कटिक व्हाइट में उपलब्ध है और इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।