मारुति सुजुकी डिजायर ने उत्पादन में स्थापित किया मील का पत्थर, जानिए कितना हुआ
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी की लोकप्रिय सेडान डिजायर ने उत्पादन में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है।
इस गाड़ी ने 17 सालों में 30 लाख उत्पादन का कीर्तिमान बनाया है। अप्रैल, 2015 में इसका उत्पादन 10 लाख तक पहुंच गया, जो जून, 2019 में बढ़कर 20 लाख हो गया।
भले ही भारतीय कार बाजार में सेडान कारों की चमक फीकी पड़ती जा रही हो, लेकिन मारुति डिजायर का जलवा अभी भी बरकरार है।
सफर
ऐसा रहा है डिजायर का अब तक का सफर
मारुति डिजायर को मार्च, 2008 में लॉन्च किया गया। उस समय यह 1.3-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन से लैस थी, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध था।
इसके साथ स्टीरियो सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और ट्विन एयरबैग जैसी सुविधाएं थीं।
2012 में इसे दूसरी जनरेशन और 2017 में तीसरी जनरेशन मॉडल मिला। कंपनी ने हाल ही में नए लुक, फीचर्स के साथ चौथी जनरेशन मॉडल उतारा है। यह ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली पहली मारुति कार है।
बिक्री
भारत और विदेशों में ऐसा रहा प्रदर्शन
डिजायर लगातार 16 साल तक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही है। 2008 के बाद से भारत में बेची गई प्रत्येक 2 कॉम्पैक्ट सेडान में से 1 डिजायर शामिल है।
यह भारत का चौथा सबसे अधिक बिकने वाली कार भी है।
अक्टूबर, 2008 से यह 48 देशों में निर्यात की जाती है और अब तक करीब 2.6 डिजायर लैटिन अमेरिका, मध्य अमेरिका, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व में निर्यात हो चुकी है।