मारुति सुजुकी सेलेरियो लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास
कार निर्माता मारुति सुजुकी ने सेलेरियो का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसके साथ 11,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज दी जा रही है और यह ऑफर 20 दिसंबर तक उपलब्ध है। मारुति सुजुकी सेलेरियो का लिमिटेड एडिशन ड्रीम सीरीज पर आधारित प्रतीत होती है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह हैचबैक कार के निचले वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें कई कॉस्मेटिक और फीचर एक्सेसरीज शामिल की हैं।
लिमिटेड एडिशन में मिलती हैं ये एक्सेसरीज
नए मारुति सुजुकी सेलेरियो लिमिटेड एडिशन की फ्री एक्सेसरीज में एक बाहरी बॉडी किट, क्रोम इन्सर्ट के साथ साइड मोल्डिंग और एक रूफ स्पॉइलर शामिल है। केबिन में ट्विन कलर डोर सिल गार्ड और फैंसी फ्लोर मैट मिलते हैं। दूसरी तरफ गाड़ी में स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिना चाबी वाली एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिए गाड़ी में ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं।
इतनी है लिमिटेड एडिशन की कीमत
सेलेरियो के लिमिटेड एडिशन में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले के समान 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 66bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT के साथ जोड़ा गया है। इसमें CNG किट का विकल्प भी मिलता है। इसका पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट 25.24 किमी/लीटर और पेट्रोल-AMT विकल्प 26.68 किमी/लीटर का माइलेज देता है। गाड़ी के इस एडिशन की कीमत 4.99 लाख (एक्स-शोरूम) है।