मारुति सुजुकी की कार खरीदने से पहले जान लीजिए जून में कितना है वेटिंग पीरियड
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की कारों की घरेलू बाजार में जबरदस्त डिमांड है। अगर आप भी मारुति की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको जानना चाहिए कि जून में आपको डिलीवरी के लिए कितना इंतजार करना होगा। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के लिए अलग-अलग शहरों में वेटिंग पीरियड 1-8 महीने के बीच है, लेकिन सूरत में बुकिंग कराते ही डिलीवरी मिल रही है। वैगनआर के लिए औसतन 2 महीने का वेटिंग पीरियड है।
फ्रोंक्स का सबसे कम है वेटिंग पीरियड
कंपनी की अन्य कारों में मारुति सुजुकी स्विफ्ट के लिए देशभर में औसतन 2 महीने का वेटिंग पीरियड है। हालांकि, बेंगलुरू, चेन्नई, जयपुर, चंडीगढ़ और नोएडा में बिना किसी प्रतीक्षा के हैचबैक की डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं। बलेनो की डिलीवरी मिलने में औसतन करीब एक महीने का समय लगेगा, लेकिन दिल्ली, बेंगलुरू और कोलकाता में इसे बिना किसी प्रतीक्षा ले सकते हैं। फ्रोंक्स ज्यादातर शहरों में एक महीने या उससे भी कम समय में मिल सकती है।