मारुति ब्रेजा CNG पर चल रहा लंबा वेटिंग पीरियड, डिलीवरी के लिए करना होगा महीनों इंतजार
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले हफ्ते ही अपनी ब्रेजा SUV को नए S-CNG वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 4 वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi ड्यूल टोन में उतारा है।
भारतीय बाजार में इस गाड़ी की इतनी जबरदस्त मांग है कि लॉन्च के महज 4 दिनों के भीतर ही इस गाड़ी पर 6 महीने का वेटिंग पीरियड चलने लगा है।
आइये वेरिएंट के हिसाब से जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ मिलता है।
#1
मारुति ब्रेजा LXi: वेटिंग पीरियड 4 महीने
नई मारुति ब्रेजा के बेस LXi मॉडल में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर, मैनुअल AC, रियर AC वेंट, हिल-होल्ड असिस्ट, डुअल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर शामिल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें ऑटो फोल्डिंग मिरर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इस गाड़ी में 1.5-लीटर का डुअलजेट इंजन दिया गया है। यह इंजन 103hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
इस वेरिएंट की कीमत 9.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
#2
मारुति ब्रेजा VXi: वेटिंग पीरियड 5 महीने
मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG कार का VXi मॉडल 7-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ आता है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
इसमें पावर मिरर, क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और रियर डिफॉगर जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई हैं। इसमें LXi मॉडल में मिलने वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं। यह मॉडल भी CNG किट के साथ 1.5-लीटर के डुअलजेट इंजन के साथ आता है।
इस वेरिएंट की कीमत 10.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
#3
मारुति ब्रेजा ZXi: वेटिंग पीरियड 6 महीने
मारुति सुजुकी ZXi में नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स शामिल किया गया है।
इस गाड़ी में कनेक्टेड कार टेक, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, रिवर्स कैमरा, 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग सीट्स और डुअल-टोन केबिन दिया गया है।
इसमें फॉग लाइट, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नया डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट A, B और C-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर भी हैं। इस मॉडल की शुरूआती कीमत 11.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
#4
मारुति ब्रेजा ZXi ड्यूल टोन: वेटिंग पीरियड 6 महीने
मारुति सुजुकी ब्रेजा ZXi ड्यूल टोन में टॉप मॉडल ZXi के सारे फीचर्स दिए गए हैं। यह गाड़ी सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक और खास 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं।
इसमें 1.5-लीटर का डुअलजेट इंजन दिया गया है। यह इंजन 103hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। एक किलो CNG में यह गाड़ी 25.51 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
इस मॉडल की कीमत 12.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।