
मारुति सुजुकी बलेनो, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा होंगी BNCAP में शामिल, कंपनी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
भारत न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (BNCAP) क्रैश टेस्ट से गुजरने वाली मारुति सुजुकी की पहली 3 गाड़ियों का नाम सामने आ गया है।
कार निर्माता ने मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा SUV की इसमें शामिल होने की पुष्टि की है।
हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि इन्हें क्रैश टेस्ट में सेफ्टी रेटिंग के लिए कब भेजा जाएगा। बलेनो और ब्रेजा इससे पहले ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट से गुजर चुकी हैं।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
ग्रैंड विटारा में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 2022 में लॉन्च होने के बाद अपने पहले क्रैश टेस्ट से गुजरेगी।
यह कॉम्पैक्ट SUV 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, 360-डिग्री कैमरा जैसी कई एडवांस सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है।
यह मारुति के सबसे अधिक सेफ्टी फीचर वाले मॉडल्स में से एक है। इसे एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) से लैस करने की भी तैयारी चल रही है। यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।
मारुति बलेनो और ब्रेजा
बलेनो और ब्रेजा का पहले हो चुका है क्रैश टेस्ट
मारुति सुजुकी बलेनो का 2021 में लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में जीरो-स्टार रेटिंग मिली थी।
वर्तमान में यह 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ISOFIX माउंट, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।
मारुति विटारा ब्रेजा को 2018 में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली थी।
यह अब 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल असिस्ट, ISOFIX जैसे फीचर्स से लैस है।