मारुति सुजुकी एरिना ने 6 साल में बनाए 70 लाख ग्राहक, जानिए कब शुरू हुआ सफर
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की एरिना डीलरशिप ने भारत में 6 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान एरिना रिटेल चेन ने 70 लाख से ज्यादा ग्राहक बनाए। पूरे देशभर में इसके 2,392 शहरों में 2,853 आउटलेट्स हैं। एरिना डीलरशिप रिटेल चैनलों पर कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल 9 गाड़ियों की बिक्री की जाती है। यहां बिकने वाले मॉडल्स में ऑल्टो K10, S-प्रेसो, मारुति वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा और ईको शामिल हैं।
2017 में खुला था पहला एरिना शाेरूम
कार निर्माता ने 2017 में पहला एरिना शोरूम स्थापित किया था, जिन्हें डिजिटल तकनीक के जानकार ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक आधुनिक उपकरणों से लैस करके तैयार किया गया है। बदलते समय के साथ तालमेल बिठाने के लिए 26 में से 24 चरणों को डिजिटल कर दिया गया है। एरिना माॅडल्स ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जुलाई तक कुल बिक्री में 68 फीसदी का योगदान दिया है, जबकि बाजार में 29 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी हासिल की है।
6 साल पूरे होने पर कंपनी ने ये कहा
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "ग्राहकों की लगातार बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और उन्हें वैश्विक मानकों के अनुरूप अनुभव प्रदान करने में एरिना चैनल अच्छे विकल्प के रूप में उभरा है।" एरिना रिटेल चैनल के 6 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने 'अपना मैच ढूंढें' एक ब्रांड अभियान भी शुरू किया है। इसके तहत दिखाया गया है कि कैसे ग्राहक एरिना डीलरशिप नेटवर्क से वाहन खरीदते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले दिनों मारुति सुजुकी के प्रीमियम कार बिक्री डीलरशिप नेक्सा रिटेल चेन ने 8 साल पूरे किए हैं। इस अवधि में नेक्सा ने 20 लाख से अधिक ग्राहक बनाए हैं। चैनल के देशभर के 280 से अधिक शहरों में 460 से अधिक अत्याधुनिक शोरूम हैं।